उत्तराखंड में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की एक ही पॉलिसी, ‘सरकार बनाओ, फिर घोटाले व भ्रष्टाचार करो’
उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक है, यह देश एक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है.
Uttarakhand Elections 2022 उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक है, यह देश एक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है. कांग्रेस भारत को एक राष्ट्र मानने को भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के देवत्व को भाजपा सुरक्षित करेगी.
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले और भ्रष्टाचार करो. इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें. ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे. लेकिन, ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं.
#WATCH | India is one, this country is one…Congress says there is no nation. Congress is not even ready to consider India a nation (rashtra). BJP will secure the 'Devatava' (divinity) of Devbhoomi Uttarakhand: PM Modi speaking at a public rally in poll-bound Uttarakhand pic.twitter.com/RGwS1oxSbZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
रुद्रपुर में जन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं. आपने आज उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मेरी इस चुनाव में उत्तराखंड की अंतिम प्रचार सभा आपके आशीर्वाद से पूरी होने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि उधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है. हिन्दुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहां के लोग यहां नहीं रहते हों. यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों.
कांग्रेस को उत्तराखंड से बेदखल करें
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के पास एक अवसर है कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करें. उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों, वो लोग उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं.
Also Read: Goa Chunav 2022: महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने जारी किया शिवसेना का डिजिटल घोषणापत्र