Uttarakhand glacier burst update : 150 से ज्यादा लोग अब भी लापता, बचाव कार्य जारी, जानें अब तक क्या हुआ?

Uttarakhand glacier burst update: देवभूमि उत्तराखंड में बीते रविवार को कुदरती आफत ने फिर अपना कहर बरपाया है. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक15 शव बरामद हुए हैं. हालांकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. इस तबाही के बाद से करीब 150 से ज्यादा लोग लापता हैं. इस हादसे में तपोवन का पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है. ITBP, NDRF और SDRF की टीम लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं. थोड़ी देर में वायुसेना भी राहत के काम में लग जाएगी. सबसे ज्यादा नुकसान रैणी गांव के लोगों को हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 12:11 PM

Uttarakhand: 202 से ज्यादा लोग अब भी लापता, बचाव कार्य जारी, जानें अब तक क्या हुआ? | Prabhat Khabar

Uttarakhand glacier burst update: देवभूमि उत्तराखंड में बीते रविवार को कुदरती आफत ने फिर अपना कहर बरपाया है. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक15 शव बरामद हुए हैं. हालांकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. इस तबाही के बाद से करीब 150 से ज्यादा लोग लापता हैं. इस हादसे में तपोवन का पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है. ITBP, NDRF और SDRF की टीम लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं. थोड़ी देर में वायुसेना भी राहत के काम में लग जाएगी. सबसे ज्यादा नुकसान रैणी गांव के लोगों को हुआ है.

Next Article

Exit mobile version