Uttarakhand Flood: ग्लेशियर फटने से मची तबाही, पीएम मोदी ने हालात का लिया जायजा, गृहमंत्री ने की सीएम रावत से बात
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली( Chamoli ) जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर टूटने से पूरे इलाके में भयंकर तबाही मच गई.
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली( Chamoli ) जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर टूटने से पूरे इलाके में भयंकर तबाही मच गई. ग्लेशियर (Glacier) टूटने कई घर पानी में बह गये हैं इसके साथ ही कई पावर प्रोजेक्टों को भी इससे भारी नुकसान पहुंचा है. ITBP की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. NDRF की तीन टीमों को देहरादून से रवाना किया गया. इसके अलावा 3 अतिरिक्त टीमें एयरफोर्स की हेलिकॉप्टर से मदद के लिए भेजी जाएंगी.
-
ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे को बंद किया गया.
-
हादसे को लेकर पीएम मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की बातचीत.
-
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी.
-
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 या 9557444486 जारी किए गए.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. इद दौरान पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्य का जायजा भी लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायज़ा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/bKCru0XFNs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2021
वहीं, हादसे के बाद पूरे देश की नजर उत्तराखंड के चमोली पर टिक गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कई अधिकारियों से बात की है. हम वहां स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं. मदद के लिए NDRF की टीमें रवाना हो चुकी है. देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी.
NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहां स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं: गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/EAxKwlhBxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2021
योगी आदित्यनाथ ने की सहायता की अपील: इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता देने का निर्देश दिया है. वहीं, उत्तराखंड के चीफ सेक्रटरी ओम प्रकाश ने हादसे में 100 से ज्यादा लोग के मारे जाने की आशंका जताई है. इधर, पुलिस ने अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोगों से जगह खाली करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री की अपील अफवाह ना फैलाएं, हेल्पलाइन नंबर जारी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070, 1905 और 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.
Posted by: Pritish Sahay