Loading election data...

Uttarakhand Glacier Flood: अफवाहों पर ध्यान न दें, CM रावत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कहा- मैं खुद वहां जा रहा हूं

Uttarakhand Glacier Flood latest update देहरादून : उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद वहां जा रहा हूं. कुछ लोग पुराने वीडियो शेयर कर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं. सभी लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 1:34 PM

Uttarakhand Glacier Flood latest update देहरादून : उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद वहां जा रहा हूं. कुछ लोग पुराने वीडियो शेयर कर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं. सभी लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं. आप 1905 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

इससे पहले सीएम रावत ने ट्वीट किया कि चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिये हैं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है. अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है.

Also Read: Uttarakhand Chamoli Glacier Break Live : उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा, मची भारी तबाही, VIDEO में देखें कैसा भयावह है मंजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ अलर्ट पर हैं. मेरी आपसे विनती है अफवाहें न फैलाएं. सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें. मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं. चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है. नदी में अचानक पानी आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है.

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की तीन से चार टीमों को देहरादून से रवाना किया जा रहा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी वहां के लिए रवाना किया जा रहा है. उसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को भी अलर्ट पर रखा गया है और वहां से भी एसडीआरएफ की टीम को उत्तराखंड के लिए रवाना किया जा रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version