यूपी में दलितों को भाजपा के साथ लाने की कोशिश, बेबी रानी मौर्य संभाल सकती हैं कमान,राज्यपाल के पद से इस्तीफा
बेबी रानी मौर्य ने दलितों को भाजपा के साथ लाने के लिए पहले काफी काम किया था. पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जाति शाखा का पदाधिकारी 1997 में नियुक्त किया था.
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा उस वक्त हुआ है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने शेष हैं, ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि पार्टी उन्हें एक बार फिर मुख्यधारा की राजनीति में लाना चाहती हैं और यूपी चुनाव में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.
बेबी रानी मौर्य दलित समुदाय से आती हैं, इसलिए भाजपा उनका इस्तेमाल बसपा के खिलाफ कर सकती हैं. बेबी रानी मौर्य ने दलितों को भाजपा के साथ लाने के लिए काफी काम भी किया था. पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जाति शाखा का पदाधिकारी 1997 में नियुक्त किया था. बेबी रानी मौर्य ने कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, उसके बाद से ही यह चर्चा चल रही थी कि बेबी रानी मौर्य यूपी चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं.
Also Read: 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हो सकती है 3 प्रतिशत की वृद्धि, इस महीने घोषणा संभव
मायावती कर रही हैं ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश
यूपी चुनाव में इस बार मायावती सोशल इंजीनियरिंग के सहारे उतर रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने ब्राह्मणों को रिझाने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन का सहारा लिया है. मायावती को कमजोर करने के लिए भाजपा ने एक बार दलित कार्ड खेला है और बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारने का मन बना रही है, ऐसा जानकारों का मानना है.
Posted By : Rajneesh Anand