19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Landslide: पिथौरागढ़-उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड से 400 यात्री फंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर Viral

लैंडस्लाइड की दिलदहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में हुए लैंडस्लाइड की बतायी जा रही है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा देर शाम अचानक ही भरभरा कर गिर गया.

Uttarakhand Landslide: भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की खबर अलग अलग इलाकों से मिल रही है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड के कारण करीब 40 यात्रियों के फंसे होने की खबर आ रही है. जिस कारण जिला प्रशासन को राजमार्ग पर यातायात रोकना पड़ा. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम से लौट रहे राजस्थान के 400 तीर्थ यात्री भी लैंड स्लाइड की वजह से फंस गए हैं. बताया जा रहा है फंसे हुए 400 तीर्थयात्री राजस्थान के ही रहने वाले है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लैंडस्लाइड की दिलदहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में हुए लैंडस्लाइड की बतायी जा रही है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा देर शाम अचानक ही भरभरा कर गिर गया. लैंडस्लाइड की वजह से राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित है. सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही 40 यात्री बूंदी में फंस गए हैं.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लैंडस्लाइड के कारण राजस्थान के करीब 400 तीर्थयात्री फंस गए है. मीडिया से बातचीत के दौरान वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्री सुरसखित है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी तीर्थयात्री राजस्थान के भीलवाड़ा, अजमेर और अन्य स्थानों के बताये जा रहे है. बता दें करीब 400 यात्री गंगोत्री धाम से लौट रहे थे तभी उत्तरकाशी में गबनानी के पास लैंडस्लाइड हो गयी.

Also Read: Congress President Election: ‘एक व्यक्ति, एक पद की बहस अनावश्यक’, सीएम अशोक गहलोत का बयान

ठहरने और खाने की व्यवस्था की गयी: SDRF

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार रात राजस्थान के तीर्थयात्रियों के फंसे होने की सूचना है. वहां के स्थानीय प्रशासन से बात कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की गयी. वहीं, उत्तराखंड प्रशासन के अनुसार उत्तरकाशी और हर्षिल के बीच का रास्ता इलाके में अत्यधिक बारिश के कारण कल शाम से लैंडस्लाइड के कारण अवरुद्ध हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें