उत्तराखंड में हरीश रावत की ट्वीट के बाद मचा सियासी बवाल, आज राहुल गांधी से मुलाकात

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक के बाद एक ट्वीट के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने प्रीतम सिंह और हरीश रावत दिल्ली तलब किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 10:49 AM

Harish Rawat tweet: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के एक बाद एक ट्वीट से सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने प्रीतम सिंह और हरीश रावत दिल्ली तलब किया है. हरीश रावत आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि हरीश रावत के बयानों ने पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस में अंदरुनी कलह की बात कही जा रही है. इसके साथ ही कई सवाल भी उभर कर सामने आ रहे हैं कि क्या हरिश रावत अब अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने वाले हैं, या उत्तराखंड कांग्रेस में सब ठीक है या नहीं.

आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कई ट्वीट किए. ट्वीट में उन्होंने अपने आप को असमंजस की स्थिति में बताया है. उन्होंने लिखा कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है. उन्होंने लिखा कि है न अजीब सी बात चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.

वहीं, पार्टी नेतृत्व और राज्य में पार्टी की अंदरुनी बातों को उजागर करने के बाद वह कुछ भी कहने से बचते दिखें. मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब समय आएगा, मैं आपको फोन करूंगा और इसे आपके साथ साझा करुंगा. इधर हरीश रावत के ट्वीट के बाद बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा मिलते दिख रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत के ट्वीट से लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से चुनाव को लेकर जो भी रणनीति बन रही है उससे लगता है कि उसमें हरीश रावत को कोई नहीं पूछ रहा है. इसी वजह से वो सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version