19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela : बैरागी कैंप में लगी आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

महाकुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में रविवार को एक बार फिर आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं .

महाकुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में रविवार को एक बार फिर आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं .

पुलिस ने बताया कि हवा के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते कई झोपड़ियां मिनटों में जलकर राख हो गई. बजरी वाला बस्ती में लगी आग पर काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि आग लगने के करणों का अभी पता नहीं लग पाया है और फिलहाल मौके पर दमकल के अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं

यहां कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दस दिन पहले भी इसी क्षेत्र में भीषण आग लगी थी जिसमें कई झोपडियां जल गई थीं.

महाकुंभ में 12, 14 और 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान का लाइव प्रसारण किया जाएगा. देश भर के श्रद्धालु घर बैठे कुंभ के शाही स्नान और अन्य गतिविधियों को देख सकेंगे. लाइव प्रसारण के लिए मेला प्रशासन ने दूरदर्शन के साथ अनुबंध किया है.

Also Read: कोरोना से जंग के लिए पीएम मोदी ने फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी बनायी, वैक्सीनेशन पर जोर सहित लिये ये बड़े फैसले

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है. मेला क्षेत्र में बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाये जायेंगे, जिन पर श्रद्धालुओं को कुंभ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां दिखाई जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें