9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand News: हरिद्वार में बंद कमरे में मिला पुजारी का शव, पुलिस ने करंट देकर हत्या की जतायी आशंका

उत्तराखंड में एक पुजारी का बंद कमरे में शव पड़ा हुआ मिला. शव सड़ चुका था. पुलिस ने करंट देकर हत्या करने की आशंका जतायी है. मामला हरिद्वार के नसीरपुर गांव का है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सेवादार का शव कई दिनों से कमरे में पड़ा हुआ था.जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरा खोला तो देखा कि शव सड़ चुका था.पुलिस ने आशंका जतायी है कि सेवादार के प्राइवेट पार्ट पर सरिए से करंट देकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सेवादार की हत्या के कारणों का पता चलेगा. पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मंदिर में पिछले डेढ़ महीने से रह रहे एक पुजारी की हत्या कर दी गई. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.


Also Read: देश में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन के हालात पर कैबिनेट सचिव की हाई लेवल मीटिंग, डेंगू पर भी चर्चा

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंदिर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली अंतर्गत मिरगपुर गांव के रहने वाले कालू दास मुख्य पुजारी हैं. डेढ़ महीने पहले वे अपने गांव चले गए थे.उन्होंने मंदिर की सेवा के लिए अपने जानकार बाबा सुखराम को भेज दिया था. मंदिर आबादी से थोड़ा दूर था, जिसकी वजह से ग्रामीणों की बाबा सुखराम से ज्यादा बोलचाल नहीं थी. तकरीबन सप्ताह भर से सुखराम का अता-पता नहीं लग सका, लेकिन मगर ग्रामीणों ने इस बात की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया.

Also Read: समाज को अलग करने की कोशिश कर रहे प्रयासों को सफल न होने दें, एकता में ही हमारा फायदा है, MP में बोले अमित शाह

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 10 साल के दौरान रुड़की व आसपास के क्षेत्र में आबादी क्षेत्र के बाहर बने मंदिरों में कई साधुओं और सेवादारों की हत्या हो चुकी है. लक्सर रोड पर मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी. इसी तरह से भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिनारसी गांव में आबादी से दूर स्थित एक मंदिर में सेवादार की हत्या कर दी गई थी.

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें