20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड में ओमिक्रॉन की दस्तक, स्कॉटलैंड से लौटी युवती पाई गई संक्रमित

Uttarakhand News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच में युवती की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. युवती उसी दिन शाम को अपने परिजनों के साथ देहरादून पहुंची.

देहरादून (Uttarakhand) : कोरोना के जिस ओमिक्रॉन वायरस से दुनिया भर में हड़कंप है, वह स्कॉटलैंड से आई युवती के साथ उत्तराखंड पहुंच गया है. राज्य में इसके बाद सतर्कता बढ़ाई जा रही है और युवती को सघन निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. शहर की रहने वाली 23 साल की युवती गत 10 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली आई थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर निगेटिव पाए जाने पर वह देहरादून आ गई थी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच में युवती की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. युवती उसी दिन शाम को अपने परिजनों के साथ देहरादून पहुंची. 11 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय की आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर युवती ने एसआरएल लैब को अपना सैंपल जांच के लिए दिया. 12 दिसंबर को जांच रिपोर्ट में सैंपल पॉजिटिव आने पर युवती घर पर ही आइसोलेट हो गई.

Also Read: Omicron Coronavirus LIVE Updates: 16 राज्यों में ओमिक्रोन का तांडव, 271 से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

आईडीएसपी यूनिट ने युवती को 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने और आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है. युवती को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करा दी गई है और जिला सर्विलांस इकाई उसकी लगातार निगरानी कर रही है.

युवती के माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है. युवती के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट ने भी पुष्टि कर दी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें