Uttarakhand: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों ने शुरू की जांच
Uttarakhand News लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन हाथी को करीब एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Uttarakhand News लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन हाथी को करीब एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी की मौके पर हुई मौत
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, लालकुआं उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप रोजाना टांडा के जंगल से हाईवे पारकर गोला रेंज में भोजन की तलाश में आने वाले हाथी प्रातः तड़के लगभग 4:30 बजे चार हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी टकरा गया. ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
Uttarakhand | An elephant died after it was mowed down by a train in Lalkuan. The train dragged the elephant for one kilometre, the elephant died on the spot: Western Gaula Range Forest Department pic.twitter.com/UswAZoAWSO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
ट्रेन के चालक पर मामला दर्ज करने के आदेश
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है. इधर, रेलगाड़ी से कटकर हाथी की मौत कि घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मृत हाथी का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर दिया गया है और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
Also Read: Ukraine Russia Conflict: दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिक और छात्र जल्द छोड़ दें यूक्रेन