Loading election data...

Uttarakhand: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों ने शुरू की जांच

Uttarakhand News लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन हाथी को करीब एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 7:10 PM
an image

Uttarakhand News लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन हाथी को करीब एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी की मौके पर हुई मौत

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, लालकुआं उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप रोजाना टांडा के जंगल से हाईवे पारकर गोला रेंज में भोजन की तलाश में आने वाले हाथी प्रातः तड़के लगभग 4:30 बजे चार हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी टकरा गया. ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


ट्रेन के चालक पर मामला दर्ज करने के आदेश

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है. इधर, रेलगाड़ी से कटकर हाथी की मौत कि घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मृत हाथी का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर दिया गया है और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Ukraine Russia Conflict: दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिक और छात्र जल्द छोड़ दें यूक्रेन

Exit mobile version