उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री ने किया आईएएस अधिकारियों का तबादला, अपनी टीम कर रहे हैं तैयार ?

नये सीएम ने अपने साथ काम करने वाले कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. आईएएस राधिका झा को मुख्यमंत्री सचिव के पद से हटाकर सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर बहाल किया गया है. खबर है कि नये मुख्यमंत्री शासन और प्रशासन में अधिकारियों का तबादला करने की योजना बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 4:36 PM
an image

उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सत्ता संभालने के साथ ही अधिकारियों का तबादला करना शुरू कर दिया है. राज्य में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें कई ऐसे अघिकारी शामिल हैं जो मुख्यमंत्री के साथ मिलकर उनकी टीम में काम करते थे.

नये सीएम ने अपने साथ काम करने वाले कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. आईएएस राधिका झा को मुख्यमंत्री सचिव के पद से हटाकर सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर बहाल किया गया है. खबर है कि नये मुख्यमंत्री शासन और प्रशासन में अधिकारियों का तबादला करने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: भारत में घर खरीदना आसान, कीमत में 3.6 फीसद की आयी गिरावट, पढ़ें दुनिया के किन देशों में सबसे महंगा है घर

नीरज खैरवाल से प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री के पद से हटाकर, सुरेंद्र पांडेय को यह जगह दी गयी है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने साथ काम करने वाले अधिकारियों का तबादला किया है. उन्होंने एक नयी टीम बनायी है जिसके साथ वह काम करेंगे . पीसीएस मेहरबान सिंह को भी अपर सचिव सीएम के प्रभार से हटाकर सुरेश जोशी को इनकी जगह दी गयी है.

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नये मुख्यमंत्री पुरानी टीम के साथ काम करने को लेकर असहज थे जिस वजह से यह तबादला किया गया. तीरथ सिंह रावत काम में नयी तेजी चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने टीम बदल दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस वक्त अपने राज्य में ही नहीं पूरे देश में चर्चा में है.

Also Read: गर्मी के मौसम में शुरू कर सकते हैं यह व्यापार, कम खर्च में शानदार कमाई

रिप्ड जींस को लेकर दिये गये एक बयान पर घिर गये हैं हालांकि अब उन्होंने विवाद से किनारा करते हुए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं. उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है.

Exit mobile version