लाइव अपडेट
मजदूरों के परिजनों से मिले सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने आवास पर इगास बग्वाल समारोह में सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों में से कुछ मजदूरों के परिवारों से मुलाकात की.
Tweet
ओडिशा के मंत्री सारदा प्रसाद ने की मजदूरो से मुलाकात
ओडिशा के मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्याइसौर में बचाए गए पांच श्रमिकों से मुलाकात की, जो उनके राज्य के हैं. सभी 41 श्रमिकों की मेडिकल जांच एम्स ऋषिकेश में चल रही है, जहां उन्हें आज भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान चिनूक से ले जाया गया.
श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाया गया, चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे मजदूर
उत्तराखंड सुरंग से रेस्क्यू किये गए सभी 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश लाया गया है. सभी श्रमिक चिनूक हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे है. उनका एम्स में आगे का उपचार होगा.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | IAF's transport aircraft Chinook, carrying 41 rescued workers, arrives in Rishikesh. It has been flown to AIIMS Rishikesh from Chinyalisaur for the workers' further medical examination.#Uttarakhand pic.twitter.com/hrWm1dlxsM
— ANI (@ANI) November 29, 2023
चिनूक विमान से एम्स ऋषिकेश के लिए सभी 41 मजदूर रवाना
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | IAF's transport aircraft Chinook, carrying 41 rescued workers, leaves from Chinyalisaur. It is being flown to AIIMS Rishikesh for the workers' further medical examination. #Uttarakhand pic.twitter.com/2bpCW4ks1T
— ANI (@ANI) November 29, 2023
रैट माइनर्स को 50-50 हजार का ईनाम देगी उत्तराखंड सरकार
उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव अभियान में खुदाई करने वाले रैट माइनर्स को उत्तराखंड सरकार 50-50 हजार का ईनाम देगी.
चिन्यालीसौड़ अस्पताल से एम्स ऋषिकेश ले जाए जाएंगे सभी 41 मजदूर
उत्तराखंड सुरंग से रेस्क्यू किये गए सभी 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश ले जाया जाएगा. अभी वह चिन्यालीसौड़ अस्पताल में है.
'यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था...जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया, मैं सबका धन्यवाद करता हूं...बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया...हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है..."
#WATCH | On the successful Silkyara tunnel rescue mission, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "This rescue mission was full of challenges...The Himalayas inspire us to remain firm and unmovable and to keep moving ahead." pic.twitter.com/G0SjWrOlof
— ANI (@ANI) November 29, 2023
श्रमिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल
उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सिल्क्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से मिलने चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. श्रमिकों से मिलने के बाद उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा, "सब एकदम ठीक हैं और बहुत खुश हैं. सभी ने खाना भी खाया है..."
#WATCH | Uttarakhand minister Prem Chand Aggarwal arrives at Chinyalisaur Community Health Centre to meet the 41 workers who were safely rescued from Silkyara tunnel pic.twitter.com/wzM2BEWu1H
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बचाव अभियान की सफलता के बाद सुरंग के पास बने मंदिर में पुजारी ने की पूजा
सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने पर बने मंदिर में पुजारी ने पूजा की.
#WATCH | Priest offers prayers at the temple built at the mouth of Silkyara tunnel after successful evacuation of all 41 workers pic.twitter.com/KSB2ijMrGp
— ANI (@ANI) November 29, 2023
41 मजदूरों के बाहर निकलने की खबर सुन झूम उठे परिजन, फोड़े पटाखे
उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के बाहर निकलने की खबर सुन असम के फंसे मजदूर के परिजन खुशी से झूम उठे. साथ ही उन्होंने पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जताई.
#WATCH | Kokrajhar, Assam: Family members of Ram Prsad Narzary, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrated. (28.11) pic.twitter.com/30H8uS6cJg
— ANI (@ANI) November 28, 2023
कांग्रेस ने मजदूरों की सकुशल निकलने पर जताई खुशी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तराखंड की सिलक्यारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर बाहर निकाले जाने पर मंगलवार को खुशी जताई और कहा कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए ताकि आगे ऐसी परिस्थिति पैदा न हो. पिछले दो सप्ताह से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के प्रयास में मंगलवार शाम को तब सफलता मिली, जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाया गया.
श्रमिकों को सुरंग से सकुशल निकालने के जज्बे को सलाम- पीएम मोदी
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के साहस और धैर्य की सराहना की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई खुशी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुरंग से 41 मजदूरों के सकुशल निकलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है.
सीएम धामी ने मजदूरो से मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित सुरंग से पूरे 41 मजदूरों को निकाल लिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मजदूरों के निकलने का जश्न मनाया.
Tweet
निकाले गये 33 मजदूर
स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटकर मजदूरों के निकलने का जश्न मनाया. सिल्क्यारा सुरंग से अबतक 41 में से 33 मजदूरों को निकाला जा चुका है. (टीवी न्यूज)
9 मजदूरों को निकाला गया
12 नवंबर से उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों में से नौ श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है, इसलिए एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हो गई हैं.
Tweet
रेस्क्यू टीम खुश
उत्तरकाशी सुरंग बचाव में माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि तीन कर्मचारी बाहर आ गए हैं. बचाव दल के सभी सदस्य बहुत खुश हैं.
Tweet
मजदूरों से सीएम धामी ने की मुलाकात
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की
Tweet
सेफ्टी टनल में मजदूर
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों में से पांच श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live : जीत गई जिंदगी
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. बचाये गये मजदूर का मेडिकल हो रहा है. इसके लिए टनल के अंदर ही मेडिकल टीम मौजूद है.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live : 5 मजदूर निकले बाहर
17 दिनों के इंतजार के बाद टनल में फंसे 5 मजदूरों के बाहर निकाल लिया गया है. उत्तरकाशी से बड़ी खबर है कि मजदूरों का रेस्क्यू शुरू हो गया है. मेडिकल टीम अब मजदूरों का स्वास्थ्य जांच करेगी.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live : खुदाई का काम पूरा
सिलक्यारा टनल में अब किसी भी समय मजदूरों का रेस्क्यू हो सकता है. टनल में खुदाई का काम करीब करीब पूरा हो चुका है. वहीं, टनल के अंदर मेडिकल की टीम मौजूद है. मजदूरों का पहले स्वास्थ्य जांच होगा.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live : कुछ ही देर में ‘रैट माइनर्स’ का काम होगा पूरा
NDMA के सदस्य अता हसनैन ने बताया कि कुछ ही देर में रैट माइनर्स का काम पूरा हो जाएगा. हाथ से खुदाई का काम पूरा होने वाला है. जल्दी ही मजदूर बाहर आ जाएंगे.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live : सभी मजदूर सकुशल, गांव में बंटी मिठाई
सिलक्यारा टनल में सभी मजदूर सकुशल हैं, कुछ ही देर में मजदूर वहां से बाहर होंगे. इस सूचना पर मजदूरों के गांव में मिठाई बांटी जा रही है.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live:तीन से 5 मिनट में एक-एक कर निकाले जाएंगे मजदूर
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने में तीन से 5 मिनट का समय लगेगा. रेस्क्यू में जुटी टीम ने बताया कि मजदूरों को एक-एक कर बाहर निकाला जाएगा.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा दो मीटर खुदाई का काम बाकी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सैयद अता हसनैन ने बताया कि कामयाबी बिलकुल करीब है. मात्र दो मीटर खुदाई का काम बाकी है, किसी भी वक्त मजदूर बाहर आ सकते हैं.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: एयरलिफ्ट किए जाएंगे मजदूर
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है. मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकाॅप्टर तैनात कर दिए गए हैं.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: सुरंग के अंदर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
सुरंग में बचाव कार्य को पूरा करने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. बचाव कार्य तीन-चार चरण में पूरा होगा. इसके लिए तैयारियां जारी हैं.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: इमरजेंसी में सुरंग के बाहरआठ बेड की सुविधा
फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद शुरुआत में उन्हें वहीं पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी और उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा. इमरजेंसी में वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: परिजनों में खुशी
उत्तराखंड में फंसे मजदूरों के परिजनों में इस सूचना से लहर दौड़ गई है कि वे सुरंग से बाहर आ रहे हैं. रांची के खीरबेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला जिसका बेटा उत्तराखंड में फंसा है, उसने खुशी जताते हुए कहा कि वह 17 दिन से वहां फंसा है. मैं बेसे-बेस (सब कुछ अच्छा होना) होने की उम्मीद कर रही हूं. मेरा बेटा वहां से निकलकर आ जाए, तभी मैं विश्वास करूंगी.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: रस्सी और सीढ़ीं सुरंग में भेजे गए
उत्तरकाशी से किसी भी वक्त शुभ सूचना आ सकती है. 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए सीढ़ी और रस्सी भेजा जा चुका है. गर्म कपड़े भी भेजे गए हैं. मेडिकल टीम सुरंग के अंदर मौजूद है.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: सुरंग में डॉक्टर और एंबुलेंस मौजूद
UttarakhandTunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17वें दिन यानी 28 नवंबर को सुरंग से सकुशल बाहर निकाले जाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. 28 नवंबर को दोपहर में रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंची और टनल में पाइप डालने का काम पूरा हुआ. सुरंग के बाहर एंबुलेंस और डॉक्टर बुला लिए गए हैं और कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर को टनल में भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम पांच बजे तक मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार उन्हें सीधे अस्पताल भेजा जाएगा. एक एंबुलेंस को सुरंग के अंदर ले जाया जा रहा है ताजा अपडेट के मुताबिक पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. यह सूचना भी है कि मजदूरों के साथ उनके परिजन भी अस्पताल जाएंगे.
Tweet
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: हाथ से खुदाई कर करके ही उन तक पहुंचा
12 नवंबर को दीपावली के दिन सुरंग धंसने से सभी 41 मजदूर वहां फंस गए थे. उन्हें निकालने के लिए 12 तारीख से ही बचाव कार्य जारी थे. ऑगर मशीन लगाकर भी ड्रिलिंग करके उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन इस काम में भी बाधा आई और अंतत: हाथ से खुदाई कर करके ही उन तक पहुंचा गया.
Uttarakhand Tunnel Rescue Live: रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंची
28 नवंबर को दोपहर में रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंची और टनल में पाइप डालने का काम पूरा हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज सुबह ही टनल के पास पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री को जानकारी दी. माइक्रो टनल विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने यह कहा है कि आज शाम पांच बजे तक मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है.
Uttarakhand Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए जियो ने रिकॉर्ड समय में बिछायी 100mbps की लाइन