Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ में हुई बर्फबारी

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. श्रद्धालु बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन को उमड़ रहे हैं. बता दें कि मौसम के व्यवहार में आए चौंकाने वाले बदलाव के चलते उत्तराखंड में अक्टूबर में बंपर बारिश दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 9:53 PM

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. श्रद्धालु बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन को उमड़ रहे हैं. बता दें कि मौसम के व्यवहार में आए चौंकाने वाले बदलाव के चलते उत्तराखंड में अक्टूबर में बंपर बारिश दर्ज की जा रही है. अब तक प्रदेश में सामान्य से साढ़े पांच सौ फीसद अधिक बारिश हो चुकी है. इसमें भी दो जिले बागेश्वर व अल्मोड़ा ऐसे हैं, जहां बादल एक हजार फीसद से भी अधिक बरसे हैं.

वहीं, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी को छोड़ दें तो अन्य जिलों में भी 500 फीसद से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मची तबाही से प्रभावित स्थानों पर लगातार जारी तलाश और बचाव अभियान के बीच रविवार को मृतकों की संख्या 76 तक पहुंच गई, जबकि मौके पर जाकर स्थिति का स्वयं जायजा ले रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी का दौरा किया.

उत्तरकाशी के हर्षिल से लमखागा दर्रे से होकर हिमाचल प्रदेश के चितकुल की ट्रैकिंग के दौरान खराब मौसम के कारण लापता 11 में से सात लोगों के शव बरामद कर लिये गए, जबकि दो अन्य अभी लापता हैं. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर जाकर जायजा ले रहे मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया और कहा कि पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण इस पुल को जल्द से जल्द फिर शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमों को शिथिल किया गया है.

Also Read: Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी, भारी बारिश से घाटी में बदला मौसम का मिजाज

Next Article

Exit mobile version