Loading election data...

Ankita Bhandari Murder Case: गुस्साई भीड़ ने आरोपी अंकित के रिसॉर्ट में की तोड़फोड़, पहले की थी पिटाई

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में एक रिजार्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीया अंकिता भंडारी की कथित रूप से हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Samir Kumar | September 23, 2022 7:37 PM

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिजार्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीया अंकिता भंडारी की कथित रूप से हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उसके शव को चीला नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को यह दावा मामले में गिरफ्तार आरोपियों, रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता से पूछताछ के आधार पर किया.

ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की

वहीं, अंकिता भंडारी की मौत के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं. पहले तीनों आरोपियों की पुलिस जीप में ही लोगों ने पिटाई कर दी और अब ग्रामीणों ने पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की है. इससे पहले ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया था. उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसने विवाद के बाद अंकिता को नहर में धक्का दिया था, जिससे वह डूब गई. पुलिस उसके शव की खोज में लगी है.


रिजॉर्ट का मालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले पर बोलते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बच्ची 5-6 दिन पहले लापता हो गई थी. रिसॉर्ट का क्षेत्र नियमित पुलिस थाना क्षेत्र में नहीं आता है. यहां पटवारी पुलिस व्यवस्था है और उसके तहत एफआईआर दर्ज की गई, जो रिजॉर्ट के मालिक की ओर से किया गया था. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिला अधिकारी द्वारा ये मामला लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंपा गया. जिसे 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया. इसमें रिजॉर्ट का मालिक आरोपी निकला. डीजीपी ने कहा कि मालिक पुलकित समेत 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता मर्डर केस के तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सीएम धामी ने अपराध को जघन्य बताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को दुखद करार देते हुए इसे जघन्य बताया है. मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र बताया जा रहा है, जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस किसी ने यह अपराध किया है, उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी. पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.

माता-पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल ने भाषा को बताया कि ऋषिकेश-चीला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में उसके माता-पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था. सुयाल ने बताया कि पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित करते रहे. लेकिन, सख्ती से पूछने पर उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि अंकिता से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम को चीला नहर क्षेत्र में शव को खोजने के लिए भेजा गया है.

Also Read: Explainer: उद्धव गुट को दशहरा रैली की मिली इजाजत, जानिए शिवसेना के लिए क्यों अहम है शिवाजी पार्क?

Next Article

Exit mobile version