Loading election data...

उत्तरकाशी बस दुर्घटना की खबर सुनने के बाद रात भर नहीं सोये एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उत्तरकाशी बस दुर्घटना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती. मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 8:47 AM

उत्तरकाशी बस दुर्घटना: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार को डामटा के समीप एक बस गहरे खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी. हादसे में 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. राहत बचाव कार्य समाप्‍त हो चुका है. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देहरादून से घटनास्थल जाएंगे. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से चारधाम की तीर्थ-यात्रा पर गये मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ-यात्रियों की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. चौहान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद हादसा है. पन्ना जिले के जो भाई-बहन चारधाम तीर्थयात्रा पर गये थे, उनकी एक बस खाई में गिर गयी. कई श्रद्धालुओं की मौत हुई. मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की. उन्होंने तत्काल पूरे प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया है.

Also Read: Uttarkashi Bus Accident : मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस गहरी खाई में गिरी, 26 की मौत
मुझे नींद आ ही नहीं सकती : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती. मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं. मेरे साथ (प्रदेश के) मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है. जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. प्रारंभिक खबर मिलने के बाद सीएम चौहान ने कहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कमलनाथ ने दुख व्‍यक्‍त किया

हादसे के खबर आते ही पूरे देश के लोग चिंतित हो गये. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रविवार को उत्तराखंड में हुई सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश के लोगों की मौत पर शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version