Loading election data...

Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप, नेपाल की धरती भी डोली

उत्तरकांशी में भूकंप की गहरायी 5 किलोमीटर आंकी गयी. इससे पहले भी 6 नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.

By ArbindKumar Mishra | December 19, 2022 7:20 AM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके अलावा नेपाल में भी रविवार को देर रात 4.1 तीव्रता का भकूंप महसूस किया गया. हालांकि दोनों ही जगह पर नुकसान की कोई खबर नहीं है.

उत्तरकाशी में भूकंप की गहरायी 5 किलोमीटर आंकी गयी

उत्तरकांशी में भूकंप की गहरायी 5 किलोमीटर आंकी गयी. इससे पहले भी 6 नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.

नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप

देश के भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई जिसका केंद्र काठमांडू के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था. भूकंप काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: Earthquakes: अमेरिका के टेक्सास में इतिहास का सबसे जोरदार भूकंप, हिमाचल की धरती भी हिली

नेपाल में इस साल भूकंप के कई झटके महसूस किये गये

गौरतलब है कि नेपाल में इस साल भूकंप के कई झटके महसूस किये गये. जिसमें सबसे अधिक नुकसान 8 नवंबर को आये 6.6 तीव्रता के भूकंप से हुआ था. कुल 6 लोगों की इस भूकंप ने जान ले ली थी. हालांकि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल नेपाल में करीब 28 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये.

Also Read: Delhi Earthquake: दिल्ली में आ रहे भूकंप के झटके है खतरे की घंटी, नहीं बरती सावधानी तो होगा बड़ा नुकसान!

Next Article

Exit mobile version