Loading election data...

Uttarkashi Tunnel Accident : जल्द सुरंग से बाहर आएंगे फंसे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है. एक छोटी ऑगर मशीन से मलबे में ड्रिलिंग शुरू की गयी थी, लेकिन इस दौरान भूस्खलन होने से काम को बीच में रोकना पड़ा था. बाद में वह ऑगर मशीन भी खराब हो गयी थी. जानें क्या किया गया इसके बाद

By Amitabh Kumar | November 17, 2023 12:20 PM

Uttarkashi Rescue: मशीन ने सुरंग में मलबे को 12 मीटर तक भेदा, जल्द बाहर आएंगे फंसे मजदूर

रविवार सुबह उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद से वहां राहत बचाव कार्य जारी है. इस बीच ताजा खबर यह है कि सिलक्यारा सुरंग में नई और शक्तिशाली ऑगर मशीन ने शुक्रवार सुबह तक 21 मीटर मलबे को भेदने का काम किया जा चुका है जिससे पिछले पांच दिनों से अधिक समय से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बढ़ गयी है. सिलक्यारा में बने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, सुरंग में जमा मलबे में सुबह छह बजे तक 21 मीटर की दूरी तक ‘ड्रिलिंग’ हो चुकी है. सुरंग में 45 से 60 मीटर तक मलबा जमा है जिसमें ड्रिलिंग की जानी है. जो प्लान तैयार किया गया है उसके अनुसार, ड्रिलिंग के जरिए मलबे में रास्ता बनाते हुए उसमें 800 मिमी और 900 मिमी व्यास के कई बड़े पाइप को एक के बाद एक इस तरह डाला जाएगा कि मलबे के एक ओर से दूसरी ओर तक एक वैकल्पिक सुरंग बन जाए और श्रमिक उसके माध्यम से बाहर आ जाएं.

Next Article

Exit mobile version