Loading election data...

Uttarkashi: मजदूरों की सुरंग से सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना, ऑगर मशीन में खराबी के कारण ड्रिल का काम रुका

उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा, हमने अधिकांश दूरी तय कर ली है और थोड़ा काम बाकी है. हमारी टीमें लगातार उन तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं. रेस्क्यू कब खत्म होगा यह कहना संभव नहीं है लेकिन काम लगातार जारी है.

By ArbindKumar Mishra | November 23, 2023 11:50 AM
an image

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है. लेकिन इस बीच ऑगर मशीन में खराबी के कारण ड्रिलिंग का काम कुछ देर के लिए रोक दिया गया है. हालांकि मशीन को ठीक करने का काम जारी है. दिल्ली से 7 विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है.

सुरंग के बाहर मजदूरों के लिए की जा रही प्रार्थना

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रार्थना की जा रही है. सुरंग के बाहर मंदिर की स्थापना की गई है. सुरंग के मुख्य द्वार पर बने मंदिर में लगातार पूजा-पाठ और प्रार्थना की जा रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी दौर पर

उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा, हमने अधिकांश दूरी तय कर ली है और थोड़ा काम बाकी है. हमारी टीमें लगातार उन तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं. रेस्क्यू कब खत्म होगा यह कहना संभव नहीं है लेकिन काम लगातार जारी है और इसकी निगरानी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है. हमें भारत सरकार से हर संभव मदद मिल रही है.

Also Read: उत्तरकाशी के टनल से श्रमिकों को निकालने में जुटे हैं ‘दक्ष’ बंधु, रातदिन कर रहे काम

मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया, हमारी बचाव कार्य योजना तैयार है. हम श्रमिकों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से ले जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहतर उपचार प्रदान किया जाय. मजदूरों को पहले चिन्यालीसौड़ में 41 बिस्तरों वाले अस्पताल में ले जाया जाएगा और फिर जरूरत हुई तो ऋषिकेश ले जाया जाएगा. कुछ वीआईपी मूवमेंट होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) आएंगे.

रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे जनरल वीके सिंह

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव कार्य का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे. जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर तक पार कर लेंगे : भास्कर खुल्बे

उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, हमें उम्मीद है कि जो बाधाएं आनी थीं उसे हम पार कर चुके हैं. अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर तक पार कर लेंगे, ड्रिलिंग का काम जारी है. 12 से 14 घंटे हमें वहां पहुंचने में लगेंगे. उसके बाद वहां श्रमिकों को एकत्र करके NDRF की सहायता से बाहर निकालने में 2-3 घंटे का समय लग सकता है.

Exit mobile version