School Reopening : उत्तराखंड में 2 अगस्त से क्लास 9-12 और 16 से 6-8 के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, SOP जारी
Uttarkhand Schools Reopening News उत्तराखंड में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.
School Reopening News उत्तराखंड में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. इसके मद्देनजर उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarkhand Education Department) की ओर से शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्कूलों के लिए नई एसओपी (Standard Operating Procedure) जारी की गई है.
शिक्षा सचिव राधिका झा ने कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर 18 बिंदुओं पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के संबंध में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सचिव ने बताया कि मुख्य शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन स्कूलों को खोलने से पहले सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल स्थानों समेत सभी स्थानों के सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
Uttarkhand Education Department issues SOP for reopening of schools in the state from 2nd August for students of classes 9-12 and from 16th August for classes 6-8. pic.twitter.com/VMHiaKhm0q
— ANI (@ANI) July 31, 2021
इसके साथ ही स्कूलों में सेनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था अनिवार्य होगी. जर्जर कक्षाओं में शिक्षण कार्य नहीं कराया जाएगा. बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था और वहां स्वच्छता रखने के निर्देश दिए गए हैं. संक्रमण होने पर तुरंत सूचना देनी होगी. स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग का पालन कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा.
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में 2 अगस्त से प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल को खोलने के फैसले पर मुहर लगा दी है. हालांकि, प्राइमरी स्कूलों के खोले जाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड के अलावे देश के कई अन्य राज्यों की सरकारें स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, स्कूलों को पहले ही कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: सीएम केजरीवाल बोले, दिल्ली में करीब 50% आबादी को लगी वैक्सीन की सिंगल डोज, 26 लाख लोगों को दोनों खुराक