26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Rains: पानी-पानी उत्तराखंड, नैनीताल में बादल फटा, उफनते नाले में फंसी कार, रेस्क्यू किए गए कई घायल

Uttarakhand Rains: बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. तबाही की बरसात ने कई लोगों को बेघर कर दिया है 5 लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मानसून के बाद देश के कई हिस्सों में हो रही बेहिसाब बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. उत्तराखंड का भी यही हाल है. बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. तबाही की बरसात ने कई लोगों को बेघर कर दिया है 5 लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश से 5 लोगों की मौतः उत्तराखंड में कुदरत का कहर बारिश के रुप में टूट रहा है. तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. तो वहीं भारी बरसात ने 5 लोगों की जान ले ली है. वहीं, उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है. सरकार ने चार धाम की यात्रा पर भी रोक लगा दी है. वहीं पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया है.

22 यात्रियों का किया गया रेस्क्यूः तेज बारिश के कारण कई जगहों पर यात्री फंसे हुए हैं. जानकी चट्टी से यात्रियों को देर रात पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कॉतकरीबन 22 खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला. ये सभी यात्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद तेज बारिश में फंस गए थे. वहीं तेज बारिश में चमोली-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे के लामबगड़ नाले में एक कार फंस गई थी. जिसे जेसीबी मशीन के जरिए बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

उत्तराखंड के नैनीताल में भी जोरदार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से नैनी झील का पानी काफी ऊपर तक आ गया है. नदी का पानी मॉल रोड तक पहुंच गया है. हल्द्वानी और भवाली से नैनीताल का संपर्क भी कट गया है. वहीं तेज बारिश के कारओण पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई है.

वहीं, हल्द्वानी में गौला नदी पर भी पुल के उपर से पानी गुजर रहा है. तेज बारिश के कारण चंपावत में चलती नदी पर बना एक निर्माणाधीन पुल लगातार बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि के कारण बह गया है.

Also Read: उत्तराखंड में बारिश का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, चार धाम की यात्रा स्थगित, जानिए अन्य राज्यों का
क्या है हाल

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें