भारत में वैक्सीनेशन से हुआ फायदा, तीसरी लहर में मौत की संख्या काफी घटी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा
राजेश भूषण ने कहा कि विश्व में कोरोना के जो केस आ रहे हैं उनमें एशिया की भागीदारी में पिछले चार सप्ताह में वृद्धि देखी जा रही है. यह वृद्धि 7.9 प्रतिशत से बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो गयी है.
भारत में पिछले चार सप्ताह में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित तेजी देखी गयी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं जो चिंता का कारण बन रहे हैं. उक्त बातें आज स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही.
उन्होंने बताया कि इन राज्यों में केंद्र की टीम गयी है और वह इन राज्यों की स्थिति का लगातार मुआयना कर रही है. राजेश भूषण ने कहा कि विश्व में कोरोना के जो केस आ रहे हैं उनमें एशिया की भागीदारी में पिछले चार सप्ताह में वृद्धि देखी जा रही है. यह वृद्धि 7.9 प्रतिशत से बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो गयी है.
Till now, 52% children in 15-18 age group in the country vaccinated: Health Secretary Rajesh Bhushan on COVID19 vaccination pic.twitter.com/YIor1rHFY7
— ANI (@ANI) January 20, 2022
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान सक्रिय मामलों के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं.
Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, West Bengal, UP, Gujarat, Odisha, Delhi & Rajasthan are among the top 10 States in terms of active cases: Rajesh Bhushan, Health Secretary on COVID19 situation pic.twitter.com/c5OZcEOkje
— ANI (@ANI) January 20, 2022
राजेश भूषण ने कहा कि आज देश में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नये मामले दर्ज किये गये पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों का अनुपात 72 प्रतिशत पर पहुंच गया.
वहीं आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि हमारे देश में टीके फायदेमंद बने हुए हैं. टीकाकरण की वजह से तीसरी लहर में मौत की संख्या काफी घटी है. साथ ही गंभीर से बीमार होने वाले भी ज्यादा नजर नहीं आये हैं.