Loading election data...

Vaccination News: 100 करोड़ डोज लगाकर जल्द ही रिकॉर्ड बना देगा भारत, अमेरिका को पछाड़कर बन जाएगा नंबर दो

Vaccination News: दुनियाभर में कोरोना टीकाकरण की बात करें, तो पड़ोसी देश चीन सबसे आगे है. वहां पर 2,220,212,000 डोज दी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 9:47 AM
an image

नई दिल्ली : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत भारत 100 डोज लगाकर जल्द ही नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. संभावना जाहिर की जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में यह इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेगा. इसके साथ ही, दुनियाभर में सबसे कम समय में 100 करोड़ डोज लगाकर कोरोना टीकाकरण के मामले में अमेरिका को पछाड़कर भारत दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. हालांकि, इस मामले में चीन पहले नंबर पर बना रहेगा.

अब तक दी जा चुकी है 97.79 करोड़ डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 97,79,47,783 टीके की खुराक लगा दी गई है. इसमें 69,60,59,816 से अधिक लोगों को पहली खुराक और 28,12,66,154 से अधिक लोगों को दूसरी खुराक लगा दी गई है.

222 करोड़ से अधिक डोज के साथ चीन नंबर वन

दुनियाभर में कोरोना टीकाकरण की बात करें, तो पड़ोसी देश चीन भारत से आगे है. वहां पर 2,220,212,000 डोज दी जा चुकी है. इसके बाद 406,570,875 डोज के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर, 256,425,302 डोज के साथ ब्राजील तीसरे स्थान पर, 170,255,509 डोज के साथ जापान चौथे स्थान पर और 109,892,041 डोज के साथ पांचवें स्थान पर है.

275 दिनों में रिकॉर्ड के करीब भारत

भारत में 100 डोज लगाने यह रिकॉर्ड महज 275 दिनों में कायम किया जा रहा है. यहां पर पहली बार 16 जनवरी 2021 को कोरोना का पहला टीका लगाया गया था. बीते 10 महीनों के दौरान एक दिन में तकरीबन 27 लाख खुराक लगाई गई.

Also Read: नवरात्र में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार हुआ सुस्त, जानें इसकी बड़ी वजह, टीका लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
भारत के राज्यों में पश्चिम बंगाल टॉप पर

अगर भारत के राज्यों की बात करें, तो कोरोना का टीका लगाने के मामले में पश्चिम बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में सबसे टॉप पर है. पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार की शाम तक तकरीबन 2,96,993 डोज लगाई जा चुकी है. इसके बाद दूसरा नंबर महाराष्ट्र का आता है, जहां पर करीब 1,16,803 डोज, 95,738 डोज के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर, 85,405 डोज के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर और 78,053 डोज के साथ राजस्थान पांचवें स्थान पर है.

Exit mobile version