Vaccination of children : कल से शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड 19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य की तैयारियों और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उक्त आदेश दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 4:57 PM

vaccination of children in india : देश में कल से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. इस वैक्सीनेशन के मद्देनजर आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की.

बैठक में राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नये टीकाकरण दिशानिर्देशों के सही तरीके से पालन और उन्हें सही तरीके से लागू करने के आदेश दिये. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के स्थल सुनिश्चित करने के आदेश भी दिये गये हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड 19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य की तैयारियों और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उक्त आदेश दिये.

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि हमने COVID के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे हैं, इस सीख का उपयोग ओमिक्राॅन वैरिएंट के खिलाफ किया जाना चाहिए. इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना की स्थिति, ऑमिक्राॅन वैरिएंट, टीकाकरण, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों के टीकाकरण और ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है. जिसकी वजह से कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नाइट कर्फ्यू लगाने और पाबंदियों को बढ़ाने के लिए कहा था.

Also Read: Coronavirus Omicron news : बंगाल-हरियाणा में स्कूल-काॅलेज बंद, मुंबई-दिल्ली में कोरोना विस्फोट
ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. इसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो शनिवार से चालू हो गया है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर भी बच्चे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बच्चों को भी दो डोज वैक्सीन लगायी जायेगी. कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा ज्यादा है, इसलिए सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है.

Next Article

Exit mobile version