पीएम की अपील के बावजूद सुस्त है वैक्सीनेशन की रफ्तार, 24 घंटे में सिर्फ 31 लाख डोज

Vaccination in India: प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों से कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 2:41 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य सरकारों से अपील के बावजूद कोरोना वैक्सीन लगाने की रफ्तार सुस्त पड़ गयी है. 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने के बाद से ही वैक्सीनेशन की तेजी में बड़ी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो महज 30.31 लाख कोरोना के टीके लगाये गये हैं. सरकारी संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने गुरुवार को यह सूचना साझा की है.

इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया जा रहा है. देश भर में वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 40 जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ायें, ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लग सके. इसलिए हर घर दस्तक की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगायेंगे.

Also Read: Har Ghar Dastak: 100 करोड़ टीकाकरण के बाद अब ‘हर घर टीका, घर-घर टीका’ का पीएम मोदी ने दिया मंत्र

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों से कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये. उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करना होगा. इसके लिए अलग-अलग तरीके से उन्हें प्रेरित करें. अगर अभी थोड़ी-सी भी ढीलाई बरती गयी, तो दुनिया के अन्य बड़े देशों की तरह हमारे देश में भी कोरोना का संक्रमण फैल जायेगा और उसे संभालना हम सबके लिए बहुत मुश्किल होगा.

ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लग चुके थे. 14 दिन में सिर्फ 7.63 करोड़ डोज लगे हैं. हालांकि, कोरोना के संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब 98.23 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो रहे हैं. पिछले 41 दिन से भारत में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम 1.17 फीसदी पर बना हुआ है. वहीं, इस वक्त 253 दिन में सबसे कम 1,48,579 एक्टिव केस हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version