असम,गुजरात सहित इन राज्यों में भेजी गयी वैक्सीन की खेप, दूर होगी वैक्सीनेशन में आ रही परेशानी
इन राज्यों के अलावा केरल और उत्तराखंड को भी कोवैक्सीन की खेप भेजी गयी है. वैक्सीन की कमी को लेकर कंपनी को दिल्ली सरकार की तरफ से आलोचना भी सहनी पड़ी.
देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की खबरें आती रही है. अब खबर है कि कई राज्यों को भारत बायोटेक ने वैक्सीन भेजी है. जिन राज्यों में वैक्सीन भेजी गयी है उनमें गुजरात, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा सहित कई राज्यों को ‘कोवैक्सीन’ भेजी गयी है.
इन राज्यों के अलावा केरल और उत्तराखंड को भी कोवैक्सीन की खेप भेजी गयी है. वैक्सीन की कमी को लेकर कंपनी को दिल्ली सरकार की तरफ से आलोचना भी सहनी पड़ी. भारत बायोटेक की सह- संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोवैक्सीन को गांधीनगर, गुवाहटी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरू और भुवनेश्वर भेजा गया.
इसके लिए उन्होंने कंपनी को शुक्रिया कहा हालांकि वैक्सीन की कितनी खेप भेजी गयी है इस पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. 10 मई को 18 राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति कर चुकी है. दुखद है कि कुछ राज्य टीके की आपूर्ति के मामले में कंपनी की मंशा को लेकर शिकायत कर रहे हैं.