Loading election data...

राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.64 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक उपलब्ध, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी

COVID19 Vaccine Doses In Stock केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी करीब 1.64 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान किया गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 4:21 PM

COVID19 Vaccine Doses In Stock केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी करीब 1.64 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान किया गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीत दिनों बताया था कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में मई की तुलना में जून में डेढ़ गुना ज्यादा डोज उपलब्ध होंगी. जो जुलाई में बढ़कर दो गुना से भी ज्यादा हो जाएंगी. मंत्रालाय की तरफ से कहा गया था कि इस महीने बारह करोड़ कोरोना की डोज उपलब्ध होगी. आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीके की 21.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इनमें 18+ आयु वर्ग के दस करोड़ लोग शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक 18 से 44 के बीच के आयु वर्ग के कुल 2,13,01,448 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है और 39,282 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 31 मई तक 21 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 4.3 करोड़ लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए. वैक्सीनेशन के मामले में चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरे नंबर पर नजर आ रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के तालमेल से देश में अधिकांश स्थानों पर लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. केंद्र सरकार के अनुसार, जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक कोविड-19 के पर्याप्त टीके उपलब्ध होंगे जिससे प्रति दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version