वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए टीका विकसित करने में कम से कम एक साल लग सकता है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने उम्मीद जतायी है कि यदि परीक्षण, मंजूरी और टीकों के उत्पादन का पैमाना बढ़ाने की प्रक्रिया साथ-साथ होती है, तो कुछ महीने पहले भी टीका उपलब्ध हो सकता है.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोविड-19 के 10 संभावित टीकों का लोगों पर परीक्षण कर अध्ययन किया जा रहा है और 126 टीके अभी इससे पहले के चरण में है, यानी उन्हें लेकर अनुसंधान किया जा रहा है.
अमेरिका में मैरीलैंड विवि के मानव विषाणु विज्ञान संस्थान के निदेशक रॉबर्ट गालो ने कहा कि लोगों को संभावित टीके और टीके के बीच में अंतर समझ में नहीं आ रहा है. वैज्ञानिक एवं नेता इस दुविधा को बढ़ा रहे हैं.
Posted by : pritish sahay