2-18 साल तक के बच्चों के वैक्सीन को वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर ही मिलेगी अंतिम मंजूरी, डॉ वीके पॉल ने कहा
2-18 साल तक के बच्चों और किशारों के टीकाकरण पर उन्होंने बताया कि वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर लिया जाएगा, जिसपर अंतिम निर्णय होना अभी शेष है. देश में जायडस कैडिला का वैक्सीन जल्दी ही लॉन्च होगा.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है लेकिन अभी यह कहना सही नहीं होगा कि इस वायरस का असर खत्म हो चुका है. उक्त बातें नीति आयोग के सदस्य और कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा.
डॉ वीके पॉल ने कहा त्योहारी सीजन के कारण हमें सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि वायरस को प्रसार का मौका ना मिले.
Paul says final decision on COVID vaccination for children, adolescents will be based on overall scientific rationale
— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2021
उन्होंने टीकाकरण के बारे में कहा कि अभी देश में टीका आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बालिग आबादी में सभी के लिए पूर्ण टीकाकरण हमारी पहुंच के दायरे में है.
2-18 साल तक के बच्चों और किशारों के टीकाकरण पर उन्होंने बताया कि वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर लिया जाएगा, जिसपर अंतिम निर्णय होना अभी शेष है. देश में जायडस कैडिला का वैक्सीन जल्दी ही लॉन्च होगा.
Posted By : Rajneesh Anand