‘वडोदरा में नाव पलटने की घटना हादसा नहीं मर्डर है’, कांग्रेस ने क्यों कहा ऐसा
गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में नौका के पलट जाने से उसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया. मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित हरनी झील में गुरुवार को एक नाव पलट गयी जिसमें 14 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों की मौत हो गयी. नाव पलटने की घटना मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बीच घटना पर वडोदरा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अमी रावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम इसे मर्डर मानकर चल रहे हैं. यह कोई दुर्घटना नहीं. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस घटना की जांच किसी सिटिंग जज से कराई जाए. लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है. नाव में कोई लाइफ जैकेट या लाइफगार्ड मौजूद नहीं था.
VIDEO | Visuals from Harni lake, #Vadodara, Gujarat, where 12 students and two teachers died after a boat capsized on Thursday evening. 18 students and two teachers were rescued.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/2LpDYsCyxy— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2024
कांग्रेस नेता अमी रावत ने आगे कहा कि जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए. 2016 में, जब यह परियोजना ठेकेदारों को आवंटित की गई थी, तो हमने इस पर आपत्ति जताई थी. आपको बता दें कि छात्र पिकनिक मनाने आये थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे, तभी दोपहर में यह हादसा हो हुआ जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. हादसे में कुछ बच्चे बचाए गये हैं जिनका इलाज जारी है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
एनडीआरएफ की ओर से जानकारी दी गई है उसके अनुसार, चार लोग अभी भी लापता हैं और बचाव अभियान जारी है. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक शामिल थे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि वडोदरा की हरनी झील में हुई नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.
#WATCH | On Vadodara boat capsize incident, Ami Rawat, LoP & Congress leader, Vadodara Municipal Corporation says, "We are considering this as an act of murder, not an accident. We demand that a sitting judge should probe this incident. It is a sheer act of negligence. No life… pic.twitter.com/WfamJJx75F
— ANI (@ANI) January 19, 2024
अबतक दो गिरफ्तार
गुजरात के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि नौका पर केवल 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे जो साबित करता है कि इसमें आयोजकों की गलती थी. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने का काम किया गया है. अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है.