वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत, 16 लोग घायल

बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी. अधिकारियों ने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कडमाल में एक अन्य बस को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 7:54 AM

माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये.

कैसे हुआ हादसा

अधिकारियों ने जानकारी दी और बताया कि बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी. अधिकारियों ने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कडमाल में एक अन्य बस को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई. इस घटना में उत्तर प्रदेश (उप्र) निवासी शुभम कुमार (5) नामक बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित 16 यात्री घायल हो गये और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: J&K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया

घायलों में इन राज्यों के यात्री भी शामिल

अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार को बेहतर इलाज के लिए बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में उप्र से सात, हरियाणा से चार, जम्मू कश्मीर से तीन और दिल्ली से दो लोग शामिल हैं.

किश्तवाड़ में वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर से आज एक और हादसे की खबर आयी, जिसमें किश्तवाड़ में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने को बताया कि स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल चिंगाम से सवारियों को ले कर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए. अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा.

Next Article

Exit mobile version