वंदे भारत मिशन ने पकड़ी रफ्तार, अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से 225 लोग भारत एयरलिफ्ट
अमेरिका में फंसे प्रवासी लोगों को भी भारत सरकार वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में फंसे 225 लोगों को विशेष विमान के द्वारा भारत लाया गया है. यह विमान कल देर रात सैन फ्रांसिस्को से चली थी, जो आज तड़के सुबह मुंबई पहुंची है.
नयी दिल्ली : अमेरिका में फंसे प्रवासी लोगों को भी भारत सरकार वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में फंसे 225 लोगों को विशेष विमान के द्वारा भारत लाया गया है. यह विमान कल देर रात सैन फ्रांसिस्को से चली थी, जो आज तड़के सुबह मुंबई पहुंची है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि सैन फ्रांसिस्को में फंसे 225 लोगों को भारत ले आया गया है. इस काम में सैन फ्रांसिस्को स्थित दूतावास, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार का सहयोग मिला है, इसके लिए सभी का धन्यवाद.
न्यूयॉर्क से अहमदाबाद- समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज वंदेभारत मिशन के तहत अमेरिका के न्यूयार्क शहर से प्रवासी लोगों को लाया जायेगा. न्यूयॉर्क से आज एयर इंडिया की विशेष विमान मुंबई और फिर वहां से अहमदाबाद के लिए जायेगी.
Also Read: भारत ने तैयार किया पहला स्वदेशी एंटीबॉडी कोरोना टेस्ट किट, डॉ हर्षवर्धन ने किया ऐलान
फिलिपींस और लंदन से भी पहुंचे- फंसे हुए लोगों को विदेशों के कई शहरों से लाया जा रहा है. आज सुबह फिलीपींस के मनीला शहर से विशेष विमान द्वारा भारतीयों को लाया गया है. इसके आलावा लंदन से भी 323 भारतीयों को लाया गया है.
रेलवे ने भी शुरू किया अभियान- विमान के साथ-साथ देश में फंसे हुए लोगों को लाने के लिए भारतीय रेलवे भी जुटी हुई है. स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाने के साथ-साथ ही रेलवे ने अब समान्य ट्रेन चलाने की भी घोषणा कर दी है.
Also Read: लंदन में वैज्ञानिक ने तोड़ा लॉकडाउन तो दे दिया इस्तीफा
रेलवे ने सोमवार को घोषणा किया कि राजधानी दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेन विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी. हम सभी ट्रेन एसी कोच की होगी. ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के इतनी होगी. साथ ही ट्रेन में सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
Also Read: Vande Bharat Mission : शारजाह से 182 भारतीयों को लेकर लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया का विमान