Vande Bharat Express: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2.0 संस्करण देश में रेल विकास परियोजनाओं के लिए गेम चेंजर साबित होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि, पीएम मोदी देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसी को लेकर आज अंब अंदौरा, ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है. बता दें, रेल मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान ये बात कही.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन एक विश्व स्तरीय रेल सेवा है. यह यात्रा का बेहतर अनुभव देती है. कई सुविधाओं से भी यह ट्रेन लैस है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. रेलवे पटरियों पर जानवरों के आ जाने वाले मामले का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन इस तरह से किया गया है कि टक्कर से कम से कम नुकसान हो.
बाड़ और एलिवेटेड ट्रैक लगाने की योजना: रेल मंत्री ने कहा कि सरकार रेलवे ट्रैक पर बाड़ लगाने की योजना पर काम कर रही हैं. इससे रेलवे की यात्रा और सुरक्षित होगी. उन्होंने ये भी कहा कि जहां घनी आबादी है उन इलाकों में एलिवेटेड ट्रैक बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 से 4 सालों में कई क्षेत्रों में इस योजना को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि पटरियों को भी अपग्रेड करने की योजना है. इसके बाद ट्रेनों की औसत गति भी बढ़कर 220-250 किमी प्रति घंटे हो जाएगी.
खूबियों और सुविधाओं से लैस होगी वंदे भारत ट्रेन: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का वजन भी कम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले संस्करण का वजन 430 टन था लेकिन अगले संस्करण में वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा. इसके अलावा इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा के अलावा सूचना देने के लिए 24 के बदले 32 इंच का स्क्रीन लगा होगा. यह ट्रेन पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल होगी.
Also Read: AAP नेता गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- गुजरात के लोगों की जीत