Vande Bharat: केवल 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम, वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यह खास बात आई सामने

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से विशाखापट्टनम तक पटरी पर दौड़ेगी. जानें इसके बारे में क्या बात अभी तक आई सामने

By Amitabh Kumar | September 14, 2024 10:06 AM
an image

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. वंदे भारत ट्रेन दुर्ग पहुंच चुकी है. यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक पटरी पर दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिसमें से एक सूबे के लिए दी गई है. दुर्ग स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में वंदे भारत ट्रेन खड़ी नजर आ रही है. ट्रेन में 16 कोच हैं.

दुर्ग से विशाखापट्टनम का सफर केवल 8 घंटे में होगा पूरा

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया गया है. ट्रेन के सभी सीट में कंप्यूटर और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ कोच में एक कंबाइन टेबल की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम सिर्फ 8 घंटे या इससे कम समय में तय कर लेगी.

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच कितने स्टॉपेज?

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन को सिर्फ आठ स्टॉपेज दिया गया है. इस वंदे भारत ट्रेन को मद्रास (चेन्नई) से परीक्षण करके दुर्ग भेज दिया गया है. ट्रेन के साथ कुछ पार्ट्स भी भेजे गए हैं, ऐसा इसलिए ताकि यात्रा के दौरान खराबी आने पर तुरंत ही उसे सुधार लिया जाएग. रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक वंदे भारत पहले से ही चला रही है. यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.

वंदे भारत ट्रेन का ऑफीशियली शेड्यूल क्या?

रेलवे की ओर से अभी दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए किसी प्रकार की ऑफीशियली शेड्यूल जारी नहीं की गई है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी इस ट्रेन का शेड्यूल आते ही ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. इससे पहले इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा.

Read Also : Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल रन, DRM ने बतायी ट्रेन की खासियत…

Exit mobile version