Loading election data...

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, एक महीने में तीसरी घटना

Vande Bharat Express accident बताया जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उस समय हादसे की शिकार हुई, जब अतुल रेलवे स्टेशन के पास अचानक गाय आ गयी. इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया.

By ArbindKumar Mishra | October 29, 2022 2:25 PM

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि गुजरात-वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे की शिकार हुई.

ट्रैक पर अचानक आ गयी गाय

बताया जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उस समय हादसे की शिकार हुई, जब अतुल रेलवे स्टेशन के पास अचानक गाय आ गयी. इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया. भारतीय रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कोन कवर पर नुकसान के. ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है.

अतुल स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

खबर है हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अतुल स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही. हालांकि आधे घंटे के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में वंदे भारत का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया. बीसीयू कवर के भी डैमेज होने की खबर है.

Also Read: Vande Bharat Express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

अतुल स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

खबर है हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अतुल स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही. हालांकि आधे घंटे के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में वंदे भारत का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया. बीसीयू कवर के भी डैमेज होने की खबर है.

इससे पहले भी दो बार हादसे की शिकार हुई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

गांधीनबर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इससे पहले भी दो बार हादसे की शिकार हुई थी. इन दोनों ही हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पहला हादसा 6 अक्टूबर को हुआ था, जब वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ पहला हादसा गुरूवार को हुआ जब ट्रेन गुजरात से मुंबई जा रही थी. ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी और उसी बीच अचानक पटरी पर 4 भैंसों का झुंड आ गया. इस एक्सीडेंट के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया था. उसके बाद दूसरा हादसा उसके अगले दिन यानी 7 अक्टूबर को हुआ था. उस समय भी पटरी पर अचानक एक गाय आ गयी थी. इन दोनों ही हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन, इस बार भी ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया.

Next Article

Exit mobile version