20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर केंद्र सरकार ने 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. यह ट्रेन मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है.

Undefined
Vande bharat express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस 5

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर केंद्र सरकार ने 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. बात अगर इस ट्रेन की खासियत और मिलने वाली सुविधा के बारे में करें तो चौथी वंदे भारत ट्रेन पिछले ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा हल्की है और कम समय में ज्यादा स्पीड पकड़ सकती है. यह ट्रेन मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही लोगों को यात्रा का सुविधाजनक और तेज यात्रा का जरिया मिलेगा.

Undefined
Vande bharat express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस 6

ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी

नयी वंदे भारत ट्रेन ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी से लैस है. साथ ही इस कुर्सी को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो शौचालय हैं. इसे कई हाईटेक तकनीक (Hi-Tech Technology) से लैस किया गया है. इस ट्रेन में सफर करने पर थकान बिल्कुल भी नहीं होगा. सीटों को आरामदायक बनाने के साथ इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि पावर फेल होने पर भी तीन घंटे तक ट्रेन में पावर रहेगी.

Undefined
Vande bharat express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस 7

पूरी ट्रेन पर रखी जा सकती है नजर

नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो ऐसे कोच लगाए गए है जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है. क्राइम से रोकथाम के लिए इस ट्रेन पर निगरानी रखी जाएगी ताकि यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इस ट्रेन में पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है ताकि किसी भी मुसीबत में ट्रेन को आसानी से रोका जा सकें. अगर पटरी पर चलते समय दूसरी ट्रेन उसी पटरी पर सामने से आ जाती है तो वंदे भारत 380 मीटर पहले ही अपने आप रुक जाएगी. नई वंदे भारत में दरवाजे और खिड़कियों में फायर सर्वाइवल केबल लगाए गए हैं ताकि आग लगने की स्थिति में भी ट्रेन के दरवाजा और खिड़कियां आसानी से खुल सकेंगे.

Undefined
Vande bharat express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस 8

ट्रेन के लोको पायलट से बात कर सकते हैं

साथ ही ट्रेन में किसी तरह की समस्या होने पर लोग आसानी से ट्रेन के लोको पायलट से बात कर सकते हैं. इसके लिए ट्रेन में चार माइक और स्विच भी लगाए गए हैं. इनकी मदद से लोग अपनी सीट पर बैठे-बैठे लोको पायलट से बात कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन के कोच पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री रहें इसका भी ध्यान रखा गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लोग इंफेक्शन से बचे रहें. ट्रेन के सभी कोच बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें