Loading election data...

Vande Bharat Express : केवल 5 घंटे में दुर्ग से विशाखापटनम, वंदे भारत एक्सप्रेस कब खुलेगी, कहां ठहरेगी, जानें सबकुछ यहां

Vande Bharat Express : छत्तीसगढ़ में दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी, जो दुर्ग से विशाखापटनम के बीच चलेगी. जानें इस ट्रेन की खास बातें और रूट

By Amitabh Kumar | September 10, 2024 1:44 PM
an image

Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train: यदि आप अमूमन ट्रेन से यात्रा करते हैं और आपका संबंध छत्तीसगढ़ से हैं तो हम आपको आज एक अच्छी खबर देते हैं. जी हां…दरअसल, सूबे में दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी, जो दुर्ग से विशाखापटनम के बीच चलेगी. राजधानी रायपुर से विशाखापटनम की 300 किलोमीटर दूरी अब मात्र 5 घंटे में यात्री पूरी कर सकेंगे. रेलवे मंडल की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. एक वंदे भारत एक्सप्रेस प्रदेश में पहले से चल रही है. ये दिसंबर, 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है.

Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train Route

बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत के बाद दूसरी ट्रेन केंद्र सरकार की ओर से दी गई है. रेलवे सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, देश भर में 10 अलग-अलग स्थानों से वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ को भी मिलने जा रही है. दुर्ग से शुरू होने वाली इस नई वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में रायपुर, महासमुंद, ओडिशा में खरियार रोड, टिटिलागढ़, रायगढ़ और आंध्र प्रदेश के विजय नगर में स्टॉपेज होगा.

Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train Time Table

यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 6 बजे खुलेगी. इसके बाद यह दोपहर 2:30 बजे के करीब विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी. वहां से दोपहर करीब 3 बजकर 15 बजे यह खुलकर रात 11 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग लौट जाएगी. नई वंदे भारत ट्रेन की साफ सफाई और रखरखाव दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में किया जाएगा.

Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train Fare

रेलवे की ओर से बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन का रैक 10 या 11 को दुर्ग स्टेशन पहुंच सकता है. वंदे भारत ट्रेन चेयर कार होगी. स्लीपर की सुविधा इसमें नहीं होगी. नई वंदे भारत ट्रेन रायपुर की जगह दुर्ग से चलेगी. यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि यहां पर कोचिंग यार्ड है. ट्रेन स्टापेज पर किन-किन स्टेशनों पर किराया क्या होगा? इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल रेलवे की ओर से नहीं दी गई है.

Read Also : Vande Bharat Express: पटना के लिए टाटा से कब चलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, ये है लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version