12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या 18 फरवरी को होगा कई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन? जानें वायरल खबर का सच

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि 18 फरवरी को नई वंदे भारत ट्रेनों की श्रृंखला का उद्घाटन किया जाना है. साथ ही पोस्ट में यह भी जिक्र किया हुआ है कि आखिर ये ट्रेन किस मांग पर चलेंगे. आइए जानते है सच

Vande Bharat Express Train : बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि 18 फरवरी को नई वंदे भारत ट्रेनों की श्रृंखला का उद्घाटन किया जाना है. साथ ही पोस्ट में यह भी जिक्र किया हुआ है कि आखिर ये ट्रेन किस मांग पर चलेंगे. इससे जुड़ी हुई एक लिस्ट भी कई जगहों पर देखने को मिल रही है. कोल्हापुर-मुंबई, पटना-लखनऊ वाया वाराणसी, देहरादून-लखनऊ, हावड़ा-वाराणसी, इंदौर-जयपुर और पुणे-सिकंदराबाद के रास्तों पर इन ट्रेनों के परिचालन के दावे किये जा रहे है. लेकिन क्या यह खबर सच्ची है? हावड़ा और वाराणसी के बीच एक विस्तृत रूट चार्ट की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो सही है? इसे लेकर रेलवे की तरफ से बयान सामने आया है.

Undefined
क्या 18 फरवरी को होगा कई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन? जानें वायरल खबर का सच 2
वायरल लिस्ट FAKE

रेलवे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उस लिस्ट को गलत और फेक बताया गया है. भारतीय रेलवे ने किसी भी वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा नहीं की है जिसका उद्घाटन 18 फरवरी को होने वाला हो. वायरल दावों में कितनी सच्चाई है इस बात की जांच के लिए जब पूर्वी रेलवे के आधिकारिक एक्स अकाउंट को खंगाला गया तो 9 फरवरी की एक पोस्ट मिली जिसमें कथित हावड़ा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट चार्ट को फर्जी बताया गया था. जानकारी हो कि फिलहाल पश्चिम बंगाल से या उसके लिए कुल चार वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाना बाकी

साथ ही जानकारी दे दें कि जनवरी 2024 में महाराष्ट्र राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा था कि कोल्हापुर से मुंबई तक वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द ही शुरू होगी, लेकिन उसकी तिथि के बारे कोई चर्चा नहीं की गई थी. वहीं, पटना से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत शुरू करने का भी प्रस्ताव है लेकिन, इसे भी अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. ऐसे में ये जो लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वह पूरी तरह से भ्रामक निकले जिसका कोई आधार नहीं है.

Also Read: पाकिस्तान पर उमड़ा कांग्रेस का प्यार! ‘ऐसा स्वागत कहीं नहीं देखा’, लाहौर में बोलें मणिशंकर अय्यर तीन प्रारूप- वंदे चेयर कार, वंदे मेट्रो और वंदे शयनयान

अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च तक वंदे भारत ट्रेन के तीन प्रारूप- वंदे चेयर कार, वंदे मेट्रो और वंदे शयनयान होंगे. शताब्दी, राजधानी और लोकल ट्रेन की जगह लेने की तैयारी कर रही ये स्वदेशी ‘सेमी-हाई स्पीड’ ट्रेन चेन्नई के कोच निर्माण कारखाने में बनायी जा रही हैं. बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. वहीं, ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें