वेस्ट बंगाल को नए साल का तोहफा, जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express: पीएम मोदी 30 दिसंबर को पूर्वी भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह खुलेगी और दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. 2019 में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की कड़ी में यह सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.
Vande Bharat Express: नये साल में पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है. पीएम मोदी इस साल और महीने के अंत में वेस्ट बंगाल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी 30 दिसंबर को पूर्वी भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी उस दिन राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए कोलकाता जाने वाले हैं.
यात्रियों को होगी सुविधा: गौरतलब है कि फिलहाल हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलती है. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के खुल जाने से यह शताब्दी ट्रेन की तुलना में यात्रियों को जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह खुलेगी और दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. बता दें इन दोनों जगहों के बीच की दूरी 550 किलोमीटर है. 2019 में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की कड़ी में यह सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.
कम समय में होगी यात्रा पूरी: वंदे भारत ट्रेन को अन्य भारतीय ट्रेनों की अपेक्षा काफी सुविधाजनक बनाया गया है. ऐसे में यह ट्रेन शुरू हो जाने के बाद वेस्ट बंगाल के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और आरामदायक सफर का आनंद मिलेगा. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में यात्री अपेक्षाकृत कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. वंदे भारत ट्रेन उत्तर बंगाल में पहाड़ियों के साथ-साथ डुआर्स और सिक्किम के सफर के लिए जाने वाले यात्रियों को भी आकर्षित करेगी.
गौरतलब है कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को नमामि गंगा प्रोजेक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में बैठक कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों भी आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी बंगाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
Also Read: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन भी यूक्रेन के साथ बंद करना चाहते हैं जंग, बताई ये रणनीति