23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट आपस में भिड़े, ट्रेन के कांच तोड़े, जानें क्यों हुई लड़ाई 

Vande Bharat Express: उदयपुर और आगरा के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत ट्रेन में संचालन को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ. जानें क्या है विवाद का कारण?

Vande Bharat Express: राजस्थान के उदयपुर से आगरा के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर एक बार फिर विवाद पैदा हो गया है. कोटा और आगरा रेल मंडलों के कार्मिकों के बीच ट्रेन संचालन को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें चालक, सह चालक और गार्ड के साथ हाथापाई हुई, और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. इस झगड़े में गार्ड रूम का दरवाजा और खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए गए. यह विवाद रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इस बीच, ट्रेन के आगरा जाते और वापस आते समय देरी भी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में 108 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें टीना डाबी को क्या मिली नई जिम्मेदारी?

वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट में क्यों हुई लड़ाई? (Vande Bharat Train)

यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर कोटा और आगरा रेल मंडलों के बीच टकराव हुआ है. 2 सितंबर को जब ट्रेन कोटा से गंगापुर पहुंची, तो आगरा मंडल के चालक इसे आगे ले जाना चाहते थे, जबकि गंगापुर के चालकों ने इसका विरोध किया. इस कारण दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. आगरा मंडल का कहना है कि चूंकि ट्रेन कोटा मंडल से होकर गुजरती है, इसलिए ट्रेन संचालन को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. दोनों मंडलों के कार्मिकों ने इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों और पुलिस से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7 सितंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

सूत्रों के अनुसार, जब कोई नई ट्रेन शुरू होती है, तो इसके साथ वर्किंग, प्रमोशन और भर्तियों के अवसर भी पैदा होते हैं. अगर ट्रेन कई रेल मंडलों से होकर गुजरती है, तो वर्किंग को लेकर विवाद की संभावना बढ़ जाती है. यही कारण है कि उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन में भी ऐसा झगड़ा हुआ. इस विवाद में दोनों पक्षों ने ट्रेन को नुकसान पहुंचाया और एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए. उदयपुर से शुरू होने वाली यह ट्रेन अजमेर मंडल से चलती है, कोटा मंडल से गुजरती है और आगरा मंडल में प्रवेश करती है. परंतु, इस झगड़े का खामियाजा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अर्श से फर्श पर पहुंचे क्षेत्रीय दल, वजूद बचाने का संकट, जानें ऐसा क्यों हुआ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें