Loading election data...

Vande Bharat Sleeper Train: कहां से कहां तक चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

Vande Bharat Sleeper Train: भारत में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ने लगेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक पेश की है. उम्मीद की जा रही है कि तीन महीने में यह ट्रेन आम लोगों के लिए चलने लगेगी.

By Pritish Sahay | September 5, 2024 9:58 PM

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पूरे देश में दौड़ने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों कहा था कि भारत में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. रेल मंत्री ने रविवार को कहा था कि जल्द ही इसका ट्रायल शुरू होगा. उन्होंने 1 सितंबर को स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की फोटो (Vande Bharat Sleeper Train Photo) और वीडियो भी सोशल मीडिया में साझा की. यहीं नहीं इसकी खासियत का भी जिक्र किया. एक से दो हफ्ते के अंदर इसका ट्रायल शुरू हो सकता है. तस्वीरों से साफ होता है कि इस ट्रेन की सुविधा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं.

Vande bharat sleeper train: 5 स्टार होटल जैसा है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी स्पीड 
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. इनमें 11 थर्ड एसी के बोगी होंगे. चार सेकंड एसी कोट और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल होगा. इस ट्रेन में एक बार में 823 यात्री सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया की तर्ज पर पूरी तरह से किया गया है. बोगियों के अंदर सुविधाएं यात्रियों को ध्यान में रखकर किया गया है. आधुनिक तकनीक के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं.

Vande bharat sleeper train

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साथ नई तकनीक के कई फीचर्स से लैस किया गया है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में बर्थ के पास जंजीर की जगह एक विशेष उपकरण लगाए गए हैं. इसका वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम यात्रियों के सफर को कम थकान वाला बनाएगा.

Vande bharat sleeper train: 5 स्टार होटल जैसा है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैंट्री पर विशेष ध्यान
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ताजा भोजन ट्रेन में ही मिलेगा. इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने खास इंतजाम किए हैं. रेल मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर जो फोटो शेयर की है इसके साफ दिख रहा है कि ट्रेन में लार्ज, मीडियम और स्मॉल पेंट्रीज के जरिए यात्रियों को स्वच्छ और ताजा भोजन मिलेगा.

कितना होगा किराया
रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत के भाड़ा को लेकर कहा है कि इसका किराया राजधानी ट्रेन के बराबर हो सकता है. नई दिल्ली से पटना राजधानी तेजस एक्सप्रेस का थर्ड का किराया प्रति व्यक्ति 2485 रुपये है. सेकंड एसी का प्रति व्यक्ति किराया 3415 रुपये जबकि फर्स्ट एसी का प्रति यात्री किराया 4220 रुपये है. ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का भाड़ा भी इसी के आस-पास हो सकता है. बता दें, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली है. 

इसे भी पढ़ेंः UP News: सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला, कहा- उनके शासन में होती थी नौकरी की नीलामी

Bihar Train Accident : नवगछिया स्टेशन रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version