वंदे भारत ट्रेन भी हुई लेट! रेलवे ने बताई ये वजह

सुबह करीब 11 बजे ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में खामी आ गई. तकनीकी खामी दूर करने के बाद यह वंदे भारत ट्रेन सुबह करीब 11.25 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई. जानें रेलवे की ओर से क्या दी गई जानकारी

By Amitabh Kumar | January 16, 2024 1:15 PM

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में ये कहा जाता है कि यह एक ऐसी ट्रेन है जो समय पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है, लेकिन महाराष्ट्र से एक खबर आ रही है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में जालना से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलावर को खराबी आ गई. जानकारी के अनुसार, ब्रेक प्रणाली में मंगलवार सुबह खामी आने के कारण यह ट्रेन करीब 30 मिनट की देरी से पहुंची.

मामले को लेकर बताया गया हे कि ट्रेन पड़ोसी ठाणे जिले में आसनसोल स्टेशन पर रुकी और उसने तकनीकी खामी ठीक किए जाने के बाद सुबह 11.25 मिनट पर आगे की यात्रा शुरू की. ट्रेन सुबह करीब पांच बजकर पांच मिनट पर जालना से रवाना हुई थी. इसके बाद यह 11.55 बजे मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पहुंची. यह दादर, ठाणे, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, मनमाड जंक्शन और औरंगाबाद स्टेशन पर ठहरी.

Also Read: Vande Bharat Train: आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच इस तारीख से चलेगी वंदे भारत, जानें स्टॉपेज और किराया

ब्रेक प्रणाली में खामी आने की वजह से हुई देरी

मामले को लेकर मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सुबह करीब 11 बजे ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में खामी आ गई. तकनीकी खामी दूर करने के बाद यह वंदे भारत ट्रेन सुबह करीब 11.25 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई. इससे पहले शनिवार को सीएसएमटी से जालना जाने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मराठवाड़ा में लासुर और पोटूल स्टेशनों के बीच एक मवेशी के टकराने के कारण देरी हो गयी थी. घटना में ट्रेन को नुकसान भी पहुंचने की खबर आई थी.

Also Read: राजधानी एक्सप्रेस से भी ज्यादा बेहतर होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी

पीएम मोदी ने ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर (पिछले महीने) को अयोध्या से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र की छह वंदे भारत ट्रेन, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन इसकी नियमित सेवाएं एक जनवरी से शुरू हुईं.

Next Article

Exit mobile version