27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Udaipur-Jaipur Vande Bharat Train: उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ी वंदे भारत, जानें टाइम टेबल और किराया

Udaipur-Jaipur Vande Bharat Train: गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से अपराह्न 12.30 बजे रवाना की गई जो शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी. जानें कहां-कहां ठहरेगी ये ट्रेन

udaipur-jaipur vande bharat train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ ‘वंदे भारत’ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया. इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. आपको बता दें कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश को कई सौगात मिल रही है. इस बीच उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक शुरुआत की गई. पीएम मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम किया जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई. इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया था कि उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को दिल्ली से रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आज पीएम मोदी ने जिन नयी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई वो उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी.

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत की टाइमिंग

24 सितंबर को यानी आज गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से अपराह्न 12.30 बजे रवाना की गई जो शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और देर रात 02.35 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितंबर से शुरू होगी. गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और अपराह्न 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी.

Also Read: Vande Bharat: पीएम मोदी ने रचा इतिहास, एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, देखें रूट

कहां-कहां ठहरेगी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस

शशि किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहरेगी.

कितना कम लगेगा समय

इससे पहले एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये ट्रेन देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. बयान में कहा गया कि वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा. वंदे भारत से उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा.

वंदे भारत में किराया

जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार उदयपुर से जयपुर के लिए चेयरकार 965 तो एग्जीक्यूटिव क्लास 1920 रुपये किराया लगेगा. इसी प्रकार कैटरिंग सुविधा लेंगे तो चेयरकार में यह किराया 1305 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2320 रुपये लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें