Loading election data...

Vande Metro : पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानें रूट, टाइम, स्पीड और किराया

Vande Metro : 'वंदे मेट्रो' ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ने लगेगी. भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन का स्पीड कितना होगा? इसका किराया कितना होगा? जानें इस सवालों के जवाब

By Amitabh Kumar | September 16, 2024 8:31 AM
an image

Vande Metro : ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दौरान भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से उपरोक्त दोनों शहरों के बीच सफर में बदलाव आएगा जिसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. रेल मंत्रालय ने कहा कि मध्यम-दूरी की आधुनिक क्षमताओं से युक्त भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी.

Vande Metro Fare : पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का कितना होगा किराया?

पहली वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से रवाना होगी और 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करके अहमदाबाद पहुंच जाएगी. यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी और पूरी यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये होगा. मंत्रालय की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वंदे मेट्रो ट्रेन शहर के मध्य से परिधीय शहरों को जोड़ेंगी.

Vande Metro Speed : वंदे मेट्रो की अधिकतम गति कितनी होगी?

वंदे मेट्रो ट्रेन और देश में संचालित अन्य मेट्रो का विस्तृत विवरण मंत्रालय ने दिया और कहा- वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है. इसका लाभ यह होगा कि इससे यात्री अपने गंतव्य तक जल्द पहुंच जाएंगे. ट्रेन में आगे और भी सुधार किए जाएंगे. ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : Vande Bharat: PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, आदिवासी महिला ड्राइवर टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन लेकर हुई रवाना

वंदे मेट्रो की सेवा उन यात्रियों के बहुत काम आएगी, जो गांव और छोटे कस्बों से बड़े शहरों में नौकरी करने प्रतिदिन जाते हैं. ट्रेन में लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक फीचर्स इसमें लगाए गए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version