Vandre East Vidhan Sabha Result 2024: जीशान सिद्दी 9,805 वोट से पीछे

Vandre East Election Results 2024 : वांद्रे ईस्ट विधानसभा चुनाव के परिणाम का पल पल का अपडेट जानें यहां

By Amitabh Kumar | November 23, 2024 3:27 PM

Vandre East Vidhan Sabha Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. वांद्रे ईस्ट सीट पर इस विधानसभा के लोगों की खास नजर है. शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई बांद्रा ईस्ट से आगे चल रहे हैं. एनसीपी के जीशान सिद्दीकी इस निर्वाचन क्षेत्र से 9,805 वोट से पीछे चल रहे हैं.

अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के जीशान सिद्दीकी और शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है. जीशान सिद्दीकी एक युवा नेता हैं. उनका युवा मतदाताओं और मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूत संबंध है. हाल ही में उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी.

Vandre East Election Results 2019 : वांद्रे ईस्ट में 2019 में कौन जीता था

वांद्रे ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित है. यह मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने 38,337 वोट हासिल करके सीट जीती थी. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (एसएचएस) के विश्वनाथ महादेश्वर थे, जिन्हें 32,547 वोट मिले थे. 2015 के उपचुनाव में शिवसेना की तृप्ति प्रकाश सावंत 52,711 वोट हासिल करके विजयी हुईं.

Next Article

Exit mobile version