‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’ पर चर्चा क्यों न सांसदों की पेंशन, अन्य सुविधाएं खत्म करने से शुरू हो: वरुण गांधी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, ''घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे' बुझ रहे हैं. स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?''

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 3:09 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि आम जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल उठाने से पहले क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन और अन्य सभी सुविधाओं को खत्म करने से हो. भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Former Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Kumar Modi) द्वारा ”मुफ्तखोरी की संस्कृति” समाप्त किए जाने के बारे में राज्यसभा में चर्चा की मांग किए जाने संबंधी नोटिस का उल्लेख करते हुए वरुण ने एक ट्वीट में कहा कि जनता को मिलने वाली राहत पर ऊंगली उठाने से पहले ”हमें अपने गिरेबां” में जरूर झांक लेना चाहिए.

वरुण गांधी ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ”क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?” एक ट्वीट में वरुण गांधी ने पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों की ओर से सिलेंडर दोबारा न भरवाने का मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग सिलेंडर को दुबारा भरवाने का खर्च एक बार भी नहीं उठा सके, जबकि 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार भरवाया.

Also Read: Monkeypox: स्वास्थ्य विभाग ने बताए मंकीपॉक्स से बचने के असरदार उपाय,लिस्ट में देखें क्या करें-क्या न करें

उज्जवला के चूल्हे बुझ रहे हैं- वरुण गांधी

उन्होंने कहा, ”घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के ‘उज्जवला के चूल्हे’ बुझ रहे हैं. स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?” पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने एक अगस्त को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि पिछले पांच सालों में पीएमयूवाई के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया जबकि 7.67 करोड़ लाभार्थियों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version