Vasundhara Raje के काफिले में बड़ा हादसा, वाहन पलटने से 4 पुलिसकर्मी घायल, देखें VIDEO

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 22, 2024 9:58 PM
an image

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस वाहन के पलटने से 4 जवान घायल हो गए. बाइक सवार को बचाने की कोशिश में गाड़ी पलटी और हादसा हुआ.

जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे घायलों के पास पहुंची और अस्पताल भेजा गया

घटना की जानकारी जैसे ही वसुंधरा राजे को मिली, वह घायलों के पास पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर अस्पताल रवाना किया. उन्होंने घायल पुलिकर्मियों के साथ बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा. इलाज के बाद पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे गई.

Also Read: कौन हैं विष्णु गुप्ता, जिन्होंने अजमेर शरीफ को दरगाह नहीं संकटमोचन महादेव मंदिर बताया?

वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे की जानकारी दी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.

गाड़ी में 7 जवान थे सवार

हादसा उस समय हुआ, जब वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने मुंडारा गांव जा रही थी. इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच उनके काफिले में शामिल एक कार एक बाइक को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, “कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे. इनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं.” बीजेपी नेता ने बताया कि उनकी कार पुलिस वाहन के पीछे थी. जैसे ही हादसा हुआ वह तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

Exit mobile version