11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमें अपनी विरासत पर गर्व है’, वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व है. उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है.

Veer Bal Diwas: गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों की शहादत की याद में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पीएम मोदी समेत कई नेता कार्यक्रम में पहुंचे हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई और ग्रीस ने भी वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए हैं. उन्होंने कहा कि आज जब हमें अपनी विरासत पर गर्व है, तो दुनिया की नजर उस पर पड़ी है हम अलग हैं. आज के भारत को अपने लोगों, क्षमताओं और प्रेरणाओं पर भरोसा है.

सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया और देश को बेहतर व विकसित बनाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य किया है. उन्होंने कहा कि भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान कार्यों से सीखेगी. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के पास भारत के युवाओं के असीमित सपनों को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण और रोडमैप है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र और समाज में पैदा हुए हों. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति है और उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है.

Also Read: Amrit Bharat Express : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया अमृत भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण, बताई खासियत व किराया

नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि जब वे फिट होंगे तो अपने करियर और जीवन में सुपर हिट होंगे. उन्होंने उनसे अच्छा आहार लेने और नशीले पदार्थों के उपयोग से दूर रहने के लिए कहा. मोदी ने धार्मिक नेताओं और सामाजिक संगठनों से नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज जब भारत अपनी विरासत पर गर्व कर रहा है तो उसे देखने का दुनिया का नजरिया भी बदला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत, दुनिया के सबसे ज्यादा युवा देशों में से एक है. इतना युवा तो भारत अपनी आजादी की लड़ाई के समय भी नहीं था. जब उस युवाशक्ति ने देश को आजादी दिलाई, तो आज की युवाशक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है… यह कल्पना से परे है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें