वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की तबीयत बहुत खराब है और उन्हें आईसीयू में भरती किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उनकी बेटी मल्लिका दुआ के हवाले से यह सूचना दी है कि वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है.
विनोद दुआ की बेटी ने लोगों से यह अपील की है कि वे उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह ना फैलायें. गौरतलब है कि विनोद दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ दोनों की कोरोना वायरस से संक्रमित थे. मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि उनके पिता की हालत बहुत गंभीर है. मल्लिका दुआ ने बताया है कि अप्रैल से उनके पिता की तबीयत बहुत खराब हो गयी थी और उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा था.
वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने असाधारण जीवन जिया है और हमें भी ऐसा ही जीवन दिया है. वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं. वह बहुत प्रिय और श्रद्धेय हैं. मैं आप सबसे यह प्रार्थना करती हूं कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो.
विनोद दुआ हिंदी पत्रकारिता का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए काम किया है. 67 वर्षीय विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जून में निधन हो गया था.
गौरतलब है कि विनोद दुआ के बीमार होने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया में यह अफवाह फैल गयी कि उनका निधन हो गया. कई लोगों ने शोक संदेश भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मल्लिका दुआ ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.
मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, कृपया अफवाहों पर विश्वास ना करें मैं अपने पापाजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दूंगी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी अस्पताल में भरती हुए. लेकिन विनोद दुआ के स्वास्थ्य में कुछ खास सुधार नहीं हुआ और उन्हें बार-बार अस्पताल में भरती होना पड़ रहा था. अभी वे आईसीयू में हैं और गंभीर स्थिति में हैं. विनोद दुआ की एक और बेटी हैं जिनका नाम बकुल दुआ है.